Loading...
अभी-अभी:

शिक्षकों की मांग को लेकर कोयलीबेडा विकासखण्ड के स्कूल में छात्रों ने जड़ा ताला

image

Aug 29, 2018

सुशील सलाम : मंगलवार को स्कूल में शिक्षकों की मांग को लेकर कोयलीबेडा विकासखण्ड के हांकेर हायरसेकण्ड्री स्कूल के छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है और स्कूल के सामने ही टेंट लगाकर धरने में बैठ गए है। हॉकेर हायरसेकण्ड्री स्कूल में लम्बे समय से शिक्षकों की मांग की जा रही थी परन्तु जब विभाग द्वारा इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया गया तब मजबूरन छात्रों को स्कूल में ताला जड़ धरने में बैठने का निर्णय लेना पड़ा।

छात्रों का कहना है कि शिक्षा सत्र के प्रारंभ हुए 2 महीने से अधिक समय बीतने को है ऐसे में अब तक स्कूल में गणित,भौतिक और विज्ञान के शिक्षक नहीं है जिससे उनकी पढाई विगत 2 महीनों से पूरी तरह ठप है ,अगले महीने उनका तिमाही परीक्षाए है ऐसे में वो शिक्षक के अभाव में बिना पढ़े फेल हो जायेंगे। शासन के गैरजिम्मेदाराना रवैये के चलते अब इन छात्रों का भविष्य अँधेरे में है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष इस विद्यालय में मितान शिक्षकों के बल पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड कक्षाओ में 100% परिणाम दिया है ऐसे में ईस शिक्षा सत्र में छात्रों से मितान शिक्षकों का सहारा भी छीन लेना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।

छात्रों को मनाने धरना स्थल पर खण्डशिक्षा अधिकारी पहुंचे और उन्होंने छात्रों से स्कूल में तत्कालिक भौतिक शिक्षक की व्यवस्था करने की बात कही और शेष विषयों के शिक्षकों की भी व्यवस्था जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया परन्तु छात्रों ने सभी विषयों के शिक्षकों की व्यवस्था न होने तक स्कूल में तालाबंदी कर धरने पर बैठे रहने की बात कही।