Loading...
अभी-अभी:

कलेक्शन एजेंट से 31 लाख के लूट के मामले का हुआ खुलासा, 6 युवकों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम

image

Jul 20, 2018

हेमंत शर्मा : रायपुर में 14-15 जुलाई की रात को शराब दुकान के कलेक्शन एजेंट प्रशांत शर्मा के साथ हुए 31 लाख रुपए के लूट के मामले में राजधानी की पुलिस को सफलता मिल गई है सीसीटीवी फूटेज से आरोपियों के मह्तवपूर्ण सुराग मिले थे जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में से 4 आरोपी शेख अमजद शेख दानिश, मोहम्मद शाहिद, अजीम कुरैशी रायपुर के ही रहने वाले हैं वहीं 2 आरोपी राकेश देवांगन और इमरान अंसारी कोंडागांव के रहने वाले हैं।

पूरे शहर में की गई नाकेबंदी

दरअसल आरोपी इतने शातिर हैं कि 2 दिनों तक रेकी की इसके बाद घटना को अंजाम दिया साथ ही घटना के तत्काल बाद आरोपी रात में रायपुर में ही रुके चूंकि पूरे शहर में नाकेबंदी की गई थी इस कारण रात में शहर से बाहर निकलने के बजाय सुबह ये लोग रायपुर छोड़ दिए पुलिस को प्रार्थी द्वारा बताए गए चार पहिया वाहन के आधार पर धमतरी की दिशा में एक गाड़ी जाती दिखी थी जांच के बाद आगे कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अपराध दर्ज

हाफ मर्डर, अवैध हथियारों की तस्करी सहित कई मामले दर्ज हैं आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपियों से लगभग 26 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं वहीं 5 लाख के आसपास की रकम आरोपी उड़ा चुके थे आरोपियों से पुलिस ने लूट के रुपए के अलावा घटना में इस्तेमाल की गई कार, बाइक और एयरगन भी बरामद कर ली है आरोपियों से पूछताछ में कुछ और मामलों के भी खुलासे होने की संभावना है।