Loading...
अभी-अभी:

कलेक्टर के फरमान से किसानों की बढ़ीं मुसीबतें, किसानों से मांगा जा रहा उत्पादन प्रमाण पत्र

image

Dec 15, 2019

दिलीप साहू : सेवा सरकारी समितियों में प्रतिदिन धान खरीदी पर लगी लिमिट हटने के बाद भी किसानों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेमेतरा जिलों में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने एक नया फरमान जारी कर किसानों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। जारी आदेश के मुताबिक किसानों से उत्पादन प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है जो पटवारी द्वारा सत्यापित होगा इसके लिए उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है।

नये आदेश के अनुसार पटवारियों को किसान की पहचान बोए गए। धान का रकबा मोटे पतले धान का अलग-अलग अनुमानित उत्पादन और किसानों से गौठानो के लिए पैर दान की सहमति लेकर या प्रमाण पत्र जारी करना है। किसानों को यह प्रमाण पत्र खरीदी केंद्र में प्रस्तुत करना होगा तभी धान खरीदी की जाएगी। इस प्रमाण पत्र के बिना समिति किसान को अग्रिम टोकन जारी नहीं करेगी नए आदेश के बाद किसानों की मुश्किलें और बढ़ना तय है।