Loading...
अभी-अभी:

कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करने के लिए चलाया जा रहा कांग्रेस पार्टी का संकल्प शिविर

image

Apr 23, 2018

तख़तपुर आगामी विधानसभा चुनाव के मुद्दे नज़र कार्यकर्ताओ को प्रत्याशी के प्रति संकल्पित न होकर पार्टी के प्रति संकल्पित रहने और किसी को भी टिकट मिलने पर भी पार्टी लाइन में ही काम करने और बूथ स्तर पर क्या क्या करने है इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करने के लिए चलाया जा रहा कांग्रेस पार्टी का संकल्प शिविर के बिलासपुर जिले के सभी ब्लॉक में आयोजन की कड़ी का समापन तखतपुर में हुआ।

जहां कांग्रेस के भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव, चंदन यादव, शैलेश नितिन त्रिवेदी छाया वर्मा सहित प्रदेश स्तर  के नेता उपस्थित रहे और सभी कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव 2018 और लोकसभा  चुनाव 2019 के लिए चार्ज  करने के साथ साथ कार्यकर्ताओ को पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने की सीख देते रहे।

साथ ही भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते रहे शिविर में ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओ की बड़ी संख्या में उपस्थिति से स्थानीय नेताओ सहित आलाकमान भी संतुष्ट नजर आए वही कार्यकर्ताओ के बीच तखतपुर विधानसभा के लिए विधायक पद के सभी दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी अपने अंदाज में रखी और जिन्होंने दावेदारी नही करने की कही थी उन्होंने भी इशारो-इशारो में अपनी दावेदारी कर दी। 

पार्टी के सामने प्रस्ताव दिया गया कि विधानसभा स्तर पर सर्वे कराकर जिसके पक्ष में सर्वे हो उसे टिकट दिया जाए। इस संकल्प शिविर की एक विशेषता को सभी वक्ताओं ने उल्लेख किया कि आज मंच पर कोई भी नही बैठा है क्योंकि यहां सब के सब पार्टी कार्यकर्ता है कोई विशेष पदाधिकारी नही। साथ ही मंच पर होने वाली भीड़ और जगह न मिल पाने की नाराजगी को भी कारण बताया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो भी क्षमतावान होगा उसे पूरा मौका मिलेगा कोई पहले से पद में रहे या न रहे इससे कोई फर्क नही पड़ता ।योग्यता को किसी बैसाखी या आरक्षण की आवश्यकता नही है जो सक्षम है उसे मौका जरूर मिलेगा।वही प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को झीरम कांड की याद दिलाते हुए कहा कि आज तक एक भी आरोपी नही पकड़ा गया है। विधानसभा में सीबीआई जांच का आश्वासन देने के बाद भी आज तक क्यो सीबीआई जांच नही कराया गया। जब तक झीरम के अपराधियों को नही पकड़ा जाता है उसमें जान गवाने वालो के परिवार वालो को न्याय नही मिल पायेगा।

वही जोगी के जाति का मामला उठाते हुए कहा कि रमन और जोगी मीले हुए है इसलिए आज तक फैसला नही आया है जब जोगी को पार्टी निकाले तो वो आज तक भटक रहे हैं और इस कारण रमन सिंह भी हड़बड़ाए हुए है क्योंकि जब जोगी पार्टी में थे तो वे मिलीभगत कर जीत जाते थे अब ऐसा होता नही दिख रहा इसलिए तरह तरह से रोकने के षड्यंत्र किये जा रहे है। जोगी के पूरे परिवार को कांग्रेस ने पद और प्रतिष्ठा दी है ऐसी क्या कमी रही कि उन्हें पार्टी से गद्दारी करने की नौबत आ गयी और पार्टी से निकालना पड़ा।अब पार्टी में उनकी वापसी असंभव है।

पार्टी में ऊपर स्तर पर मुख्यमंत्री पद के लिए TS सिंहदेव और महंत के बयानों पर कहा कि दोनों  ने पार्टी के लिए मेहनत की है और उच्च पदों पर रहे है तो उनकी दावेदारी बनती है लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी के आलाकमान और विधायक दल करेगे। और पार्टी के अन्तरकलह से इनकार किया।