Loading...
अभी-अभी:

नदियों को संवारने के लिए कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: सौंदर्यीकरण बनाम गंदगी

image

Jun 23, 2018

छत्तीसगढ़ में नदियों की दुर्दशा इतनी भयावह होती जा रही है कि आने वाली पीढ़ी सिर्फ सूखी नदियां ही देखेंगी और शायद इसे ही दिखाने की कोशिश अब कांग्रेस की ओर से की जा रही है। कांग्रेस ने नदियों को संवारने के लिए हो रहे सौंदर्यीकरण बनाम गंदगी को एक बड़ा मुद्दा बना लिया। इस मुद्दे को राजधानी रायपुर में कांग्रेसी अब मंत्रियों की तस्वीर लगाकर उछाल रहे हैं।

बता दें रायपुर स्थित महादेवघाट जहां खारुन नदी की गंदगी को लेकर जिला कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है वहीें कांग्रेस का आरोप है कि जल संसाधान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और लोक निर्माण विभाग मंत्री राजेश मूणत इस नदी को बर्बाद कर दिया। दोनों ही मंत्रियों ने नदी में जल प्रवाह पर ध्यान देकर सिर्फ नदी में क्रांकीट के निर्माण पर जोर दिया।

लिहाजा नदी में सौंदर्यीकरण का काम तो हुआ, लेकिन नदी गंदगी और जलकूंभी से मुक्त नहीं हो पाई। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि नदी को संवारने के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार भी किया गया, इन आरोपों के साथ कांग्रेस ने मंत्रियों की तस्वीरों को नदी में डूबोकर अनूठा प्रदर्शन किया हैं