Loading...
अभी-अभी:

भानुप्रतापपुरः क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पर पुल का निर्माण कार्य हुआ चालू

image

Apr 11, 2019

राजकुमार दुबे- भानुप्रतापपुर दुर्गुकोंदल विकासखण्ड के नक्सली इलाके में बसे गांव कोड़ेकुर्सी में कोटरी नदी पर क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पर पुल का निर्माण कार्य चालू हो गया है। 30 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस वृहद पुल के निर्माण से क्षेत्र की जनता को अपनी समस्याओं से मुक्ति या निजात मिलने की उम्मीद जगी।

नरबलि की अफवाह से क्षेत्र में दहशत का माहौल

जैसे ही पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, क्षेत्र में अफवाह उड़ा दी गई कि इस पुल के निर्माण हेतु नरबलि दी जाने वाली है, इसलिए क्षेत्र में बच्चे एवं व्यक्तियों की तलाश भी निर्माणकर्ताओं के द्वारा की जा रही है। व्हाट्सएप पर फैली इस अफवाह से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया और देर शाम अंचल में गांव में बच्चे और महिलाएं घर से निकलने में भी डरने लगे। अब हालात यह है कि इस पुल में मजदूरी करने के लिए मजदूर भी आने से कतराने लगे।

थाना प्रभारी ने इसे कोरी अफवाह ही बताया है

ठेकेदार धर्मेंद्र चोपड़ा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे तीन-चार दिनों पहले ही इस तरह की उड़ रही अफवाहों के बारे में पता चला है। मैंने इस संबंध में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। मैं पुल निर्माण में लगे मेरे कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित  हूँ। उधर थाना प्रभारी कोड़े कुर्सी रामनारायण ध्रुव ने कहा कि यह कोरी अफवाह है और मैं सभी से आपके माध्यम से कहना चाहता हूं कि यह कोरी अफवाह है क्षेत्र की जनता निश्चित होकर आवागमन करें और किसी भी परेशानी की स्थिति में पुलिस उनके साथ हैं।