Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः स्वराज एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर, सतत निगरानी के आदेश जारी

image

Mar 13, 2019

लोकेश साहू- धमतरी  में एक बार फिर स्वराज एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर हुआ है। निगम के लाल बगीचा वार्ड में चल रहे नाली निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत पर निगम कमिश्नर  ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुये किए गए कार्य को उखाड़ कर पुनः नए सिरे से कार्य करने तलब किया है। वहीं  वार्डो में चल रहे सभी विकास कार्यों की सतत निगरानी करने के आदेश जारी कर इंजीनियरों को लगातार निगरानी करने कहा गया है।

निगम द्वारा समय-समय पर वार्डों का दौरा किया जाएगा

दरअसल धमतरी निगम के सभी वार्डो में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें भारी अनियमियात कि शिकायतें स्वराज एक्सप्रेस द्वारा लगातार निगम तक पहुंचाई जा रही थी। मंगलवार को भी लाल बगीचा वार्ड में चल रहे नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर वार्डवासी आक्रोशित हो गए। जिसकी पूरी खबर स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से दिखाई। जिसे गंभीरता से लेते हुये कमिश्नर ने बुधवार को कार्य स्थल पहुंच ठेकेदार को किए गए कार्य को उखाड़ कर पुनः निर्माण करने तलब किया। साथ ही निगम के सभी इंजीनियरों को सुबह 7 से 9, सभी विकास कार्यों की लागतार निगरानी करने का आदेश जारी कर दिया है। उनका साफ़ तौर से कहना है कि उनके द्वारा भी समय-समय पर वार्डों का दौरा किया जाएगा। साथ ही चल रहे विकास कार्यं में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी।