Loading...
अभी-अभी:

क्राइम ब्रांच: अवैध विस्फोटक की खरीद बिक्री में एजेंट सहित खरीददार हुए गिरफ्तार

image

May 22, 2018

क्राइम ब्रांच ने मुखबिर लगाकर सारंगढ़ टीमरलगा में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक की खरीद बिक्री करते एजेंट सहित खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है बता दें सारंगढ़ टीमरलगा में भंडारण नियमों को दरकिनार कर संचालित हो रहे सैकड़ों क्रेशर उद्योगों में धड़ल्ले से खदानों में विस्फोट कर उत्खनन करने का कार्य हो रहा था लेकिन विस्फोटक सामाग्री की सप्लाई एवं खरीदी कहाँ से हो रही है इस पर क्राइम ब्रांच एवं पुलिस मुखबीर लगाकर पता साजी में जुटी थीॅ

क्राइम ब्रांच ने की घेराबंदी
जिस पर बीती रात 2 बजे टीमरलगा में क्राईम ब्रांच व पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए विस्फोटक से भरी वाहन 407 के साथ एजेंट व दो खरीददार को 33 हजार के साथ पकड़ लिया वहीं दो अन्य अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये वाहन पीकअप 407 में दो प्लास्टिक बोरी में 4 हजार डेटोनेटर,4 बंडल लाल रंग का विस्फोटक वायर तथा 120 कार्टून में नियोजेल लिक्विड सामानों की कीमत 557505 रुपये एवं पीकअप वाहन कीमत 5 लाख सहित कुल 10 लाख 57505 रुपये का सामान जब्त किया है। 

ट्रांसपोर्टिंग संबंधी कागजात अवैध
जिस पीकअप 407 वाहन क्रमांक सीजी 11 एबी 3193 को क्राईम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है उसके पास न तो ट्रांसपोर्टिंग संबंधी कोई कागजात थे और न ही बारूद के वैध दस्तावेज। इस कार्रवाई में पकड़े गये लोगों से पूछताछ किया गया जिसमें एजेंट प्रकाश अग्रवाल पिता नागरमल अग्रवाल उम्र 37 वर्ष निवासी सरिया सहित खरीददार ख़िरसागर नेताम पिता गंगा प्रसाद नेताम 36 वर्ष एवं वेदराम साहू पिता गोपीचंद साहू 29 वर्ष साकिन गुड़ेली को गिरफ्तार किया गया वहीं एजेंट प्रकाश अग्रवाल से फरार दो अन्य के संबंध में पूछे जाने पर ब्लास्टर का नाम दिनेश्वर यादव एवं उसके साथी ड्राइवर होना बताया जो ग्राम नवागांव तहसील बलौदा जिला जांजगीर चांपा से किरण इंटरप्राइजेस के राजू आंध्रा के द्वारा बिक्री करने के लिये भेजा जाना बताया गया उक्त तीनों को जेल भेजने की कार्यवाही के साथ ही साथ एक टीम जांजगीर चांपा भी रवाना कर अवैध विस्फोटक की खरीदी बिक्री होने के मामले की पूरी जानकारी खंगालने में पुलिस की टीम जुटी है।