Loading...
अभी-अभी:

आपातकालीन सुविधाएं चरमराई, एंबुलेंस चालकों की हड़ताल जारी

image

Apr 11, 2018

108 एंबुलेंस व 102 महतारी एक्सप्रेस के चालकों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से कोरिया में आपातकालीन सुविधाएं बुरी तरह चरमरा गई है। समय पर एंबुलेंस ना मिल पाने की वजह से अभी 2 दिन पहले सर्पदंश से एक 7 वर्ष की बालिका की मौत हो चुकी है वहीं हड़ताल की वजह से लगातार समस्या बढ़ती जा रही है। इस बीच सड़क दुर्घटना में घायल युवक घंटों एंबुलेंस की प्रतीक्षा करता रहा लेकिन 108 एम्बुलेंस नहीं आई। तब गम्भीर रूप से घायल मरीज को परिजन स्ट्रेचर ट्राली के सहारे लेकर आधा किलोमीटर तक गये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।

वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेश भर के एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं। एंबुलेंस चालकों की हड़ताल की वजह से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बुरा असर पड़ा है। जिम्मेदार अधिकारी शासकीय वाहन चालकों से व्यवस्था बनाने की बात कह रहे हैं लेकिन उनके दावों में कितनी सच्चाई है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन मरीजों को आॅटो, रिक्शा से अस्पताल लाते देखा जा सकता है। सब से ज्यादा परेशानी सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को हो रही है।

बीती शाम शहर के लालपुर इलाके में रहने वाला एक मोटरसाइकिल चालक लालपुर से बाजार की ओर आ रहा था इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे युवक को कमर व पैर में काफी गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंचे परिजनों व अन्य लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक प्रतीक्षा करने के बाद अस्पताल के स्ट्रेचर ट्राली से मरीज के परिजन उसे लेकर गए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य कर्मचारी भी साथ नहीं थे।