Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि से फसल हुई तबाह

image

Mar 27, 2019

मनोज मिश्ररेकर- जिले में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल तबाह हो गई। राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ क्षेत्र में भी बर्फबारी की वजह से फसलें बर्बाद हुई हैं। वहीं फसलों के मुआवजे को लेकर समय पर नुकसान का आंकलन नहीं होने से, मुआवजा प्रकरण को लेकर किसानों में चिंता दिखाई दे रही है।

क्षेत्र में चना, गेहूं, टमाटर, केला, प्याज सहित अन्य फसलें भी प्रभावित

गत रात लगभग 3 बजे तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के मुंदगांव में 20 मिनट तक भारी बर्फबारी हुई। जिसकी वजह से यहां कई एकड़ की फसलें चैपट हो गई हैं। किसानों का कहना है कि भारी बर्फबारी से पौधे टूट गए हैं और उपज खराब हो गई। ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में चना, गेहूं, टमाटर, केला, प्याज सहित अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं। ओले गिरने की वजह से टमाटर में छेद और केले के पत्ते फटे हुए नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि 17 तारीख की भारी ओलावृष्टि के बाद नुकसान का आकलन करने आज पटवारी पहुंचे हैं जबकि दो दिवस के भीतर ही फसलों का आंकलन हो जाना था।

मामले को लेकर किसान आंदोलन की राह भी सकते हैं अपना

वहीं अब पटवारी पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार कर रहे हैं। देर होने की वजह को लेकर पटवारी कुछ भी स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं। कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाले चना और गेहूं के फसलों को लगभग 30 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत आने वाली सब्जियों और अन्य फसलें 80 प्रतिशत तक प्रभावित हुई हैं। क्षेत्र के किसानों के फसल नुकसान का समय पर प्रकरण तैयार नहीं होने के मामले को लेकर किसान आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं।