Loading...
अभी-अभी:

गांव के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा, टापू में तब्दील होने का ड़र

image

Jun 19, 2018

गरियाबंद के भतराबहाली गांव के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है, गांव की अबतक 50 एकड से ज्यादा जमीन तेल नदी के कटाव का हिस्सा बन चुकी है, यही नही नदी का कटाव हर साल तेजी से बढता जा रहा है, कटाव अब गॉव के बिल्कुल करीब पहुंच चुका है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशाशन द्वारा समय रहते ध्यान नही दिया गया तो वो दिन दूर नही जब उनके गॉव का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा, ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में हर साल उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है, उनका गॉव टापू में तब्दील हो जाता है, नदी का बहाव तेज होने पर पानी उनके घरों में घुस जाता है और उन्हें कई दिनों तक रजतगा करना पडता है, नदी के लगातार बढते कटाव से भी वे चिंतित है, ग्रामीण तटबंध के लिए सालों से मांग कर रहे है मगर उनकी मांग अब तक पूरी नही हो पायी, नाराज ग्रामीणों ने इस बार चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है, वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।