Loading...
अभी-अभी:

मनरेगा मजदूरों के हक पर डाला जा रहा डाका, लाख कवायद के बाद भी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

image

Jul 18, 2018

ज्ञान खरे : पामगढ़ जनपद के महका इसी पंचवर्षी में ग्राम पंचायत का अस्तित्व में आया है जहाँ पर मनरेगा का काम जेसीबी से कराए जाने का नया तरीका अपनाया गया मास्टर रोल जमा करने के समय मजदूरों का हाजरी भर कर मास्टरलोल में गोलमाल किया गया और अपने चहेतों को लाभ पहुंचा कर जेसीबी को तालाब गहरीकरण कर दिया गया मामले का खुलाशा होने पर जनपद के अधिकारियों द्वारा गोलमोल करने लगे हुए हैं ताकि सरपंच, सचिव एवं विभाग के अधिकारियों को बचाया जा सके।

सरपंच सचिव को नोटिस जारी

जबकि यहां तालाब गहरीकरण के लिए मनरेगा के तहत 10 लाख की स्वीकृति भी मिल चुका थी और राशि भी निकाल ली गई थी। जेसीबी से तालाब गहरीकरण की शिकायत करने ग्रामीण मजदूर पामगढ़ के एसडीएम से शिकायत की गई इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ग्राम के मजदूर मनरेगा कार्ड धारियों को रोजगार नहीं मिला जबकि डबरी निर्माण का कार्य मनरेगा के तहत मजदूरों से कराया जाना है संबंधित अधिकारियों की मनमानी के कारण गरीबों को रोजगार नहीं मिला है।

जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है तालाब निर्माण

जबकि शासन की मंशा है कि गांव के गरीब मजदूरों को मनरेगा में पंजीकृत हैं उन्ही परिवारों के माध्यम से तालाब का निर्माण कार्य कराया जाना है मगर यहां तो उल्टा साबित हो रहा है कि अधिकारियों द्वारा खुले आम केन्द्र एवं राज्य सरकारों की नियमों को ताक में रखकर जेसीबी मशीन से तालाब का निर्माण कराया जा चुका है गांव के गरीब परिवार रोजगार नहीं मिलने के कारण बाहरी प्रदेशों में मजदूरी करने पलायन कर रहे हैं।