Loading...
अभी-अभी:

बाल सदन के भीतर एक नाबालिग लड़की की मौत, समाज सेवी संगठनों ने साधी चुप्पी

image

Jun 23, 2018

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चक्रधर बाल सदन के भीतर दो माह पहले लाई गई एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध बीमारी के कारण मौत हो गई और इस मौत पर पर्दा डालने के लिए प्रयास भी शुरू हो गए हैं, चक्रधर बाल सदन पिछले तीन सालों से महिला बाल विकास के अधीनस्थ संचालित हो रहा है और जिस लड़की की मौत हुई है वह कुपोषण का शिकार थी और इसके इलाज में घोर लापरवाही होनें के चलते ही उसकी मौत हो गई है। 

चक्रधर बाल सदन पहले निजी संस्था द्वारा संचालित किया जाता था और इसमें विवाद के अलावा कई गलत कारणों के चलते शासन ने इसे अपने अधीन ले लिया था और तीन सालों से जिला प्रशासन की महिला बाल विकास की टीम के देखरेख में संचालन के बाद भी कई खामियां सामने आ रही है और अब अनाथालय के भीतर एक नाबालिक लडकी मौत पर भी अभी तक सरकारी अधिकारियों के न तो बयान सामने आ रहे है और न ही उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जा रही है। 

महत्वपूर्ण बात यह है कि अनाथ नाबालिक की मौत के मामले में जिले के समाज सेवी संगठन भी चुप्पी साधे हुए है और राजनीतिक दल भी कुछ भी कहने के लिए सामने नही आ रहे हैं। चार दिन पहले हुई नाबालिक की मौत पर अनाथलय के संचालन समिति की सदस्या गोलमोल जवाब दे रही है वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांच की बात कह रहे हैं।