Loading...
अभी-अभी:

ग्रामीण कर रहे सालों से सड़क के चौड़ीकरण की मांग, प्रशासन को दी चेतावनी

image

Apr 21, 2018

एक तरफ सरकार तेजी के साथ सडको का जाल बिछा रही है साथ ही पुराने सडको को नये सिरे से बनाकर चौड़ा कर रहे है लेकिन दूसरी ओर धमतरी मे कोलयारी खरेंगा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग ग्रामीण सालों से कर रहे है उसके बाद भी उस सडक की हालात वैसी की वैसी ही बनी हुई है। इस सडक से रोजाना सैंकडो गाड़िया गुजरती है इसके साथ ही रोजाना करीब 500 भारी हाईवा वाहन रेत भरकर इस रास्ते से गुजरता है जिससे आये दिन इस सडक में दुर्घटना के चलते लोगो को अपनी जान गंवानी पडती है।

इलाके के लोग और कांग्रेसियों ने बडी संख्या में जिला प्रशासन के पास पहुंच कर सडक चौडीकरण करने की मांग की है वहीं सडक को जल्द चौड़ा नही करने पर ग्रामीणो ने उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है। दरअसल कोलयारी खरेंगा मार्ग में रोजाना भारी वाहनो के अवाजाही की वजह से हमेशा सडक हादसो का खैाफ बना रहता है गौरतलब है कि बीते दो सालों मे ही रेत परिवहन कर रहे वाहन की चपेट में आकर करीब आधा दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके है। 

यही नही ग्रामीणों ने इस सडक के चौड़ीकरण को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर चुके है बाद इसके जिला प्रशासन के कानों में जू तक नही रेंगा जिससे ग्रामीणो में काफी आक्रोश है और अब ग्रामीणों ने सडक को लेकर आर पार की लडाई का मूड़ बना लिया है। कांग्रेसी नेता और ग्रामीणों की माने तो शासन प्रशासन लोगो की जान के साथ खिलवाड कर रहे है, सालों से ग्रामीणो की मांग को तवज्जो देना शासन प्रशासन मुनासिब नही समझ रहे है ऐसे में अब ग्रामीण शासन के कार्यशैली को लेकर सवाल उठा रहे है बहरहाल जिला प्रशासन सडक चौडीकरण को लेकर जल्द प्रस्ताव बनाने की बात कह रहे है।