Loading...
अभी-अभी:

डेंगू ने दी सूरजपुर जिले में भी दस्तक, 17 वर्षीया छात्रा की डेंगू से मौत

image

Aug 15, 2018

दिलशाद अहमद - डेंगू ने दी सूरजपुर जिले में भी दस्तक, 17 वर्षीया छात्रा की डेंगू से मौत सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड में ग्राम बेदमी का मामला होली क्रास हास्पीटल में छात्रा ने तोड़ा दम प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेंगू से मौत होने की खबर के माध्यम सूरजपुर जिले में भी डेंगू की चपेट में आई 17 वर्षीया छात्रा की मौत होने की सूचना आ रही है मामला ओड़गी विकासखण्ड के ग्राम बेदमी का है, पीड़ित को बुखार होने की शिकायत पर मिशन अस्पताल अम्बिकापुर में 9 अगस्त को भर्ती किया गया था जहां डेंगू होने की पुष्टि हुई और 13 अगस्त को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

दरअसल सूरजपुर जिले में अब तक डेंगू के मरीज नहीं मिले थे पड़ोसी जिला कोरिया में डेंगू से मौत की खबर पिछले सप्ताह आई थी लेकिन अब सूरजपुर जिले में भी डेंगू के लक्ष्ण पाये जाने से लोग दहशत में है जिले के ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेदमी स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल की कक्षा 11 वीं की छात्रा सुगंती अगरिया आत्मज शिवकुमार अगरिया संभवतः जिले की पहली डेंगू पीड़ित है जिसकी मौत हुई है डेंगू पीड़ित छात्रा को होली क्रास हास्पिटल अम्बिकापुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जहां जांच के दौरान डेंगू के लक्ष्ण पाये जाने पर सुगंती को रायपुर रिफर किया गया था, परिजन उसे रायपुर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि सोमवार को अपरान्ह करीब 3.30 बजे छात्रा सुगंती ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य महकमा हुआ सक्रिय जिले के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी वैष्य ने डेंगू से मौत की पुष्टि तो नही की लेकिन बताया कि उन्हें सूचना है विस्तृत रिपोर्ट के लिए टीम बेदमी और होली क्रास हास्पीटल भेजी गई है इस सूचना से स्वास्थ्य अमला गंभीर है और डेंगू परीक्षण किट के साथ चिकित्सा दल बेदमी रवाना हो गया है जो पीड़ित परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों की जांच करेंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे जो भी उचित होगा नियंत्रण हेतु कदम उठाए जायेंगे।