Loading...
अभी-अभी:

जंगलों का हो रहा विनाश वहीं वन विभाग हाथ पे हाथ धरे बैठे है

image

May 9, 2018

जंगल को विनाश करने का कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है वहीं वन विभाग हाथ पे हाथ धरे बैठे है  सैकड़ो इमारती पेड़ों की बलि चढ़ाकर खेत बना रहे गांव के एक परिवार,दिन दहाड़े खुल्लेआम जंगल में पेड़ों को काट दिया जा रहा है जिस पर ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को शिकायत कर चुके है पर विभाग की उदासीनता के चलते जंगल की अस्तित्व खतरे में पड़ते दिखाई दे रहे है।

जी हाँ हम बात कर रहे है वन परिक्षेत्र पूर्व परलकोट बांदे के सावनपुर की जहाँ भू माफिया द्वारा बिना ख़ौफ के धड़ल्ले से बड़े-बड़े पेड़ो को काट कर खेत बना रहे है जिससे पर्यावरण का भी संतुलन तो बिगड़ रहा है साथ ही वन विभाग के कर्मचारी के साठ गांठ होने की भी ग्रामीण आशंका जाहिर कर रहे है।

जिसके चलते विभाग द्वारा कार्यवाही एवम अवैध कटाई रोकने के प्रयास भी नही किये जा रहे है वन विभाग को ग्रामीण द्वारा लिखित शिकायत भी कर चुके पर विभाग शिकायत को दरकिनार करते हुए अब तक वन माफिया के खिलाफ कार्यवाही तो दूर झांकने तक नही पहुंचे। ऐसे में वन के रक्षक पर ही सवालिया निशाने पर है आखिर जंगल की रक्षक ही भक्षक बनकर बैठे रहे तो कौन रोकेगा वन की अबैध कटाई को अब देखना होगा कि यह खबर दिखाए जाने के बाद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करती है या फिर ऐसे भू माफिया की पीठ थपथपाते रहेगी।