Loading...
अभी-अभी:

धमतरी: रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी, बिना अनुमोदन के खदानें संचालित

image

Apr 12, 2018

धमतरी में इन दिनों रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है जिले के कुछ पंचायत प्रतिनिधि अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रेत खदानों में संलिप्त है। बिना प्रस्ताव, बगैर ग्राम सभा अनुमोदन के रेत कारोबारी रेत खदान संचालित कर रहे है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशैली को लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए है। बता दें कि मामला जिले के मगरलोड इलाके के डूमरपाली गांव का है जहां स्थानीय सरपंच के खिलाफ अवैध रेत उत्खनन कराने का आरोप लगा है। इसके आलावा पंचायत में भी कई तरह के गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। 

दरअसल सप्ताह भर पहले नदी में अवैध रेत खनन करा रहे सरपंच को ग्रामीणो ने रंगे हाथ पकड़ लिया था वहीं पकड़े जाने के बाद गांव वालो ने इस मामले में सरपंच की जमकर खबर ली कि आखिर क्यों अवैध खनन करा रहे हैं लेकिन सरपंच मुकेश ग्रामीणों के सवालो का जवाब नही दे पाए ऐसे में अब ग्रामीणों ने सरंपच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इसकी शिकायत जिले के कलेक्टर से की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि संरपच अवैध रूप से रेत का उत्खनन करा रहे है इसके साथ ही गांव के बहुत सारे कामों में भी गडबड़ी की है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। वहीं संरपच के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है। बहरहाल जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कार्यवाही करने की बात की है।