Loading...
अभी-अभी:

धमतरी : स्कूल से निकला मलबा बेचकर पैसे गबन करने का मामला आया सामने

image

Sep 29, 2018

कृष्णा रंजन - नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत लटियारा के आश्रित गांव चर्रा में मलबा बेचकर पैसे गबन करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यहां पुराने स्कूल से निकले मलबे को बेचकर सरपंच सचिव पैसे डकार गए है सरपंच सचिव पर यह आरोप गांव के ही ग्रामीणो ने लगाया है और इसकी शिकायत एसडीएम से कर दोषियो के उपर कार्रवाई करने की मांग की है।

ग्रामीणो का कहना है कि चर्रा में सालो पहले बने खपरैलनुमा स्कूल जर्जर हो गया था और बारिश के दिनों मे इस भवन से पानी टपकना शुरू हो गया था जिसके चलते हाल ही स्कूल भवन से खपरैल निकाल गया और खपरैल की जगह पर लोहे का चादर लगाई गई है ग्रामीणो ने बताया कि स्कूल से जब खपरैल निकाला गया तो उसमें पुराने और कीमती लकड़ी बड़ी मात्रा मे निकला जिसे सरपंच और सचिव ने मिलकर गुपचुप तरीके से बेच दिया।

इस बात की न ही पंचायत को और न ही ग्रामीणों को जानकारी है जिसके चलते ग्रामीणों में अब नाराजगी देखी जा रही है वही सरपंच सचिव पर पैसे गबन करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत एसडीएम नगरी से की है इसके आलावा ग्रामीणो ने सरपंच सचिव पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है इधर ग्रामीणो के द्वारा शिकायत मिलने पर एसडीएम ने जांच सहित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।