Loading...
अभी-अभी:

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में होगा स्थानांतरित

image

Jul 22, 2018

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को बलरामपुर में संयुक्त कलेक्टर भवन में लगाए जाने के आदेश से नगर में आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो गई है जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को बलरामपुर में स्थानांतरित किए जाने के चर्चा के बीच नगर में लगातार नगर वासियों की बैठक आयोजित की जा रही है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा अगर इन उनकी मांग  नहीं पूरी होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे। नगर वासियों का कहना है कि जब जिला बलरामपुर -रामानुजगंज नाम दिया गया है तो हम लोग के साथ छल एवं सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जबकि जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज की स्थापना 1977 में हुई थी लेकिन कार्यालय अंबिकापुर से ही संचालित हो रही थी 1992 में तत्कालीन मध्य प्रदेश सरकार ने रामानुजगंज में संचालित करने का आदेश दिया 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन होने के बाद 2006 में शिक्षक संघ के द्वारा मामले में याचिका दायर किया जिस पर हाईकोर्ट आदेश 2008-2009 मैं जारी किया जिसके बाद से जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय रामानुजगंज संचालित हो रहा है।