Loading...
अभी-अभी:

रविन्द्रनगर में पेय जल संकट, दबंग रोक रहे सप्लाई का पानी

image

May 17, 2018

दरअसल पिव्ही नॉ 17 रविन्द्रनगर पंचायत के वाड नॉ 7 में पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है वार्डवासियों को पंचायत चुनाव के बाद पूरे गांव में नल कनेक्शन के लिए पाइप लाइनों का जाल बिछाया गया था और एक पानी की टंकी भी बनाई गई थी।

पर इस सुविधा का लाभ गांव वाले उठा नहीं पाए ग्रामीणों की माने तो कुछ दबंग लोग पानी सप्लाई होते ही मोटर से अपने घर पर सारा पानी सप्लाई कर लिया जाता है बांकियो को मिलने से पहले दोपहर हो जाती हैं ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी कई बार पंचायत समिति एवं सचिव को दी गई मगर कोई कार्यबाही नहीं की गई।

वार्ड नॉ 7 में नाली निर्माण कार्य किया गया जिसके चलते नल जल योजना के पाईप को उखाड़ फेंका गया जब वार्ड वासियों ने विरोध किया तो पंचायत समिति एवं सचिव और वार्डपंच ने कहा कि नाली निर्माण के बाद पाईप लाइन को फिर से बिछाया जायेगा।

मगर  2 महीने बीत जाने के बाद भी पाईप लाईन को अबतक बिछाया नही गया। एवं जो नाली निर्माण किया गया वो भी गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य किया गया है उक्त नाली में कभी क्यों रिंग नही किया गया, सीमेंट कम और गिट्टी रेती ज्यादा डाल कर जैसे-तैसे निर्माण किया गया साथ मे जो 8 mm छड़ डाला गया वो भी 12 इंच में बांधा गया जब कि नियम से छड़ को 8 इंच में बांधा जाता हैं।

जब हमारी टीम ने सरपंच सचिव से इस सम्बंध में बात करने ग्राम पंचायत भवन पहुंचे तो वहाँ पर ताला लटका मिला तब सुबह के 11 बज रहे थे जरा सोचिए कि अगर सुबह के 11 बजे भी पंचायत भवन बंद रहेगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि पंचायत घटिया निर्माणाधीन नाली का पेमेंट क्या देती हैं और कब तक नल जल योजना के पाईप लाइन को सुचारू करती हैं।