Loading...
अभी-अभी:

डायवर्ट रोड टूट जाने से गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, 106 करोड़ पानी में

image

Jul 14, 2018

रतनपुर से पंडरिया तक निर्माण कार्य एडीबी विभाग के अंतर्गत कराया जा रहा है जिसमें रतनपुर से लोरमी तक कार्य स्थानीय ठेकेदार जिंदल इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा 106 करोड़ की लागत से कराई तो जा रही है वहीं आज तेज बारिश के बाद मेनरोड में पानी भरा हुआ है और सुबह से ही लोरमी, कोटा मुख्य मार्ग चोरहागांव के पास बावहनजोरी नाला में निर्माणाधीन पुल के बाजू से आने जाने वालों के लिए बनाए गए डायवर्ट रोड टूट जाने के कारण सुबह से गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है।

इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पुल के दोनों तरफ दर्जन भर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है इस पूरे मामले में सम्बंधित विभाग एडीबी के अधिकारी सुरेंद्र सिंह मांझी से बात की गई तो उन्होंने रटारटाया जवाब देते हुए जानकारी लेने की बात कहने लगे। वही निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रही है, ऐसे में जान जोखिम में डालकर लोग आने जाने को विवश हैं, साथ ही रास्ते में पुल निर्माण नही होने से आसपास के खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। 

बता दें जिस हिसाब से मुख्य मार्ग में पानी भरा हुआ है इससे यात्री बस चालकों के द्वारा सैकड़ो यात्रियों के जान जोखिम में डालकर बस को एक तरफ से दूसरी तरफ पार करवाई जा रही है वहीं वहां आसपास क्षेत्र में तेज बारिश के बाद किसानों के चेहरे में चिंता की लकीरें भी दिखाई दे रही है उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होने की भी आशंका किसान लगा रहे हैं। वही अब देखना यह होगा आखिर कब तक निर्माण कार्य पूरी होती है।