Loading...
अभी-अभी:

मैनखेड़ा गांव में बना डैम फूटने से किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा

image

Aug 29, 2018

सुशील सलाम - जिले में इस वर्ष हो रही भारी बारिश के चलते सभी नदी, नाले, जलाशय लबालब भर चुके है अत्यधिक जलभराव के चलते चारामा ब्लॉक के मैनखेड़ा गांव में बना डैम फुट गया जिससे कई एकड़ खेत पानी मे डूब जाने से किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है डैम फूटने के मामले में अब जल संसाधन विभाग सवालों के घेरे में है प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार डैम के कमजोर होने का अंदाजा विभाग को पहले से ही था इसलिए डैम के मरम्मत के लिए राशि की मांग भी की गई थी।

लेकिन इस कार्य मे देरी के चलते डैम की मरम्मत नही हो सकी और भारी बारिश के चलते डैम फुट गया और लगभग 50 एकड़ खेत पानी मे डूब गए है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर है बीती रात करीब 2 बजे डैम का 20 फ़ीट लम्बा हिस्सा फूटा और किसानों के खेत पानी मे डूब गए। सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के किसानो को हुई किसान भागे भागे अपने खेतो में पहुंचे तो वहां का नज़ारा देख किसानों के होश उड़ गए।

डैम के पास स्तिथ खेत किसी विकराल नदी का रूप ले चुके थे और चारो ओर पानी ही पानी नज़र आ रहा था अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब विभाग इस बात से वाकिफ था कि डैम की स्तिथि काफी कमजोर हो चुकी है और डैम इस बार की बारिश नही सह पाएगा तो मरम्मत कार्य मे देरी आखिर क्यों कि गई।