Loading...
अभी-अभी:

स्वास्थ्य विभाग का शर्मसार कर देने वासा मामला, महतारी एक्सप्रेस 102 नही मिलने से महिला ने आटो मे ही दिया बच्चे को जन्म

image

Jul 19, 2018

रामेश्वर मारकम : छत्तीसगढ के रायपुर मे बीते बुधवार को मेकाहारा अस्पताल मे संजीवनी 108 मे दम घुटने से एक मासूम की मौत होने का मामला सामने आया था ये मामला अभी शांत भी नही था की धमतरी मे स्वास्थ्य विभाग का शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है यहां महतारी एक्सप्रेस 102 नही मिलने से एक महिला ने आटो मे ही बच्चे को जन्म दिया हालांकि अभी जच्चा और बच्चा दोनो ही स्वस्थ है ताज्जुब की बात ये है की धमतरी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर का गृह जिला है इसके बाद भी यहां के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नही मिल पा रही है।

कर्मचारियो ने नही किया फोन रिसीव

दरअसल शहर के मकेश्वर वार्ड निवासी आसीफा बेगम को आज सुबह लगभग 6 बजे प्रसव पीड़ा उठी तब वार्ड की मितानिन को परिजनों ने इसकी जानकारी दी मितानिन आसीफा के घर पहुंची और 102 महतारी एंबुलेंस को फोन किया लेकिन महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारियो ने फोन रिसीव करना मुनासिब नही समझा लगभग घंटेभर परिजन और मितानिन एंबुलेंस की मदद मिलने की बांट जोह रहे थे आखिरकार एंबुलेंस की मदद नहीं मिला।

अस्पताल में बरती जा रही है लापरवाही

जिसके बाद परिजन थक हार कर आटो की मदद लेकर जिला अस्पताल महिला को डिलवरी कराने ला रहे थे इस दौरान आसीफा को प्रसव पीढ़ा तेज हो गई और जिला अस्पताल के सामने ही आटो में ही महिला की डिलवरी करवाई गयी अब ऐसे मे सवाल उठ रहा है की जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लापरवाही बरत रहे है यही वजह है कि यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या नहीं हो रही है।

सरकार प्रदेश के लोगो के स्वास्थ्य के साथ कर रही खिलवाड़

जबकि धमतरी जिला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर का गृह जिला है बावजूद स्वास्थ्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान पैदा कर रहा है वैसे इस मामले मे विपक्ष ने प्रदेश सरकार को आढे हाथो लेते हुऐ कहा की सरकार प्रदेश के लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रही है वही इस महिला के अस्पताल के बाहर प्रवस मामले जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है महतारी एक्सप्रसे के कर्मचारी दूसरे काल पर व्यस्थ थे जिसके चलते उनका फोन रसिव नही कर पाया और कार्रवार्र करने के बजाय जच्चा बच्चा दोनो ही स्वस्थ होने की दलील देते नजर आये।