Loading...
अभी-अभी:

हाथियों के दल ने केले के बगीचे में जमकर मचाया उत्पात, पुलिस अधिकारियों ने सभी रास्ते किए ब्लॉक

image

Dec 26, 2018

धीरज दुबे - कोरबा जिला लगभग पूरी तरह घने जंगलो से घिरा हुवा है जहां आये दिन शहर से लगे जंगलो में जंगली हाथियों के उत्पात की खबर आम बात रहती है जंगली हाथियों के उत्पात की खबर ज्यादातर जंगलो से लगे गावो से आती थी लेकिन आज तड़के की सुबह लागभक पांच बजे से चार हाथियों का एक दल शहर में विचरण कर रहा है, जो जंगल से भटककर जिला के सीमावर्ती ग्राम नकटीखार भालू सटका दादर होते हुए मानिकपुर से SECL हैलीपेड पहुंच गया जहां केले के बगीचे में जमकर उत्पात मचाया।

हाथियों के शहर में घुसने की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आई और वन विभाग एवं जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टीम ने चारों तरफ के रास्ते को ब्लॉक कर दिया ताकि किसी प्रकार के अनहोनी से बचा जा सके इधर हाथी को देखने के लिए लोगो का हुजूम SECL हैलीपेड के आसपास इकट्ठा हो गया है जिन्हें हटाने में भी पुलिस प्रशासन को मसकत करनी पड़ रही है।

वन विभाग की माने तो हाथी का यह छोटा दल जंगल से भटक कर शहर में पहुंच गया है जिसे विभाग द्वारा वापस जंगल में भेजने का प्रयास किया जा रहा है हाथी के इस दल मैं एक दंतैल हाथी दो बड़े हाथी और एक नन्हा शावक बताया जा रहा है लोगों की भीड़ के वजह से हाथी का यह दल SECL हेलीपैड ग्राउंड के इर्दगिर्द घूम रहा है वही आसपास के स्थानीय लोगो मे दहशत बना हुवा है जिसके कारण लोग अपने घरों से बाहर नही निकल रहे है, अब देखना यह है कि शहर के अंदर प्रवेश किये हाथियों के इस दल से विभाग किस तरह निपटती है।