Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, नक्सलियों का कैंप ध्वस्त

image

Apr 10, 2019

मनोज मिश्ररेकर- राजनांदगांव जिले के  नक्सल प्रभावित  मानपुर क्षेत्र के महाराष्ट्र सीमा से लगे बुकमार्क पहाड़ी पर कल  पुलिस और नक्सलियों के बीच  मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों का कैंप ध्वस्त किया है। 

आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने नक्सलियों की सक्रियता लगातार राजनंदगांव जिले के मानपुर क्षेत्र में दिखाई दे रही हैं। बीते रविवार को इस क्षेत्र में ख्वास फड़की के समीप नक्सलियों ने दो आईडी ब्लास्ट कर अपनी सक्रियता का एहसास कराया था। वहीं कल पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर की गई कार्यवाई

राजनांदगांव पुलिस को सूचना मिली थी महाराष्ट्र  सीमा से लगे बुकमर्का पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली कैम किए हुए हैं। सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और एसटीएफ की संयुक्त टीम बुकमार्क क्षेत्र के लिए रवाना हुई। इस दौरान पहाड़ी पर कैम्किप किए नक्सलियों ने पुलिस को आते देख तीन आईडी बम ब्लास्ट किया। इसके बाद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग शुरू की। लगभग आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए। 

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने काफी हथियार, गोला बारूद बरामद किया

बुकमर्का  की पहाड़ियों पर लगभग 20- 25 की संख्या में नक्सली कैम्प किए हुए थे। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सर्चिंग के दौरान पुलिस ने रॉकेट लांचर का सेल, 5-5 किलो के 4 आईईडी और दो पाईप बम, 3 किलो का एक आईडी बम सहित ak-47 के खाली खोखे और नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामान को बरामद किया है।  आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस इलाके में सर्चिंग तेज किए हुए है। वहीं नक्सली पोलिंग पार्टी सहित सुरक्षाबलों को निशाना बनाने घात लगाए बैठे हुए हैं। बहरहाल इस मुठभेड़ के बाद जिला पुलिस बल एसटीएफ और आईटीबीपी के साथ मिलकर सघन सर्चिंग अभियान चलाए हुए हैं।