Loading...
अभी-अभी:

बस्तरः नामांकन की प्रक्रिया शुरू, प्रथम दिन कांग्रेस और बासपा के कार्यकर्ता पहुंचे

image

Mar 18, 2019

आशुतोष तिवारी- बस्तर लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। कल से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नामांकन लेने की तिथि 18 मार्च से 25 मार्च तक तय की गई है। नामांकन लेने के पहले दिन कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज व बसपा के प्रत्याशी आयतो राम भी फार्म लेने पहुंचे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से नामांकन व नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है 18 मार्च से 25 मार्च तक फार्म दाखिल करने की तिथि तय की गई है। इसके बाद 28 मार्च को नाम वापसी की प्रक्रिया की अंतिम तिथि होगी। फार्म लेने का समय 11:00 से 3:00 बजे तक तय किया गया है। बस्तर लोकसभा के अनुसूचित जनजाति सीट के लिए 12,500 नामांकन फॉर्म की कीमत तय की गई है। वहीं नामांकन के लिए परिसर में सुरक्षा संबंधी व अन्य सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

20 सालों में भाजपा ने बस्तर का विकास नहीं किया -कांग्रेस प्रत्याशी

इधर नामांकन के पहले दिन बसपा के प्रत्याशी आयतो राम मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी व चित्रकूट विधायक दीपक बैज नामांकन फॉर्म लेने पहुंचे। कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें टिकट मिलने से भाजपा पूरी तरह से घबराई हुई है। इस वजह से भाजपा ने अब तक बस्तर लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। वहीं युवा नेता को टिकट मिलने से भाजपा चुनाव से पहले ही डरी हुई है और बैकफुट पर है। इसके अलावा दीपक बैज ने कहा कि पिछले 20 सालों से भाजपा इस सीट पर कब्जा जमाए हुए हैं, लेकिन इन 20 सालों में भाजपा के किसी सांसद ने भी बस्तर का विकास नहीं किया और ना ही बस्तर संसदीय क्षेत्र के किसी मुद्दे को लोकसभा में उठाया है। उन्होंने कहा कि वह जीत कर आते हैं तो निश्चित ही तौर पर  बस्तर का विकास के साथ अडानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को बस्तर का कोई भी प्लांट या खदान का निजीकरण नहीं करेंगे।