Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः किन्नर महापौर मधु बाई अगुवाई में निकली किन्नरों की विशाल कलश यात्रा

image

Dec 19, 2019

भूपेन्द्र सिंह - प्रदेश की पहली किन्नर महापौर मधु बाई अगुवाई में किन्नरों की विशाल कलश यात्रा रायगढ़ की गलियों में निकली। इस यात्रा में आगे-आगे किन्नरों की टोली संगीत की धुन पर थिरक रही थी तो इनके आगे किन्नर अपने सिर पर कलश लिए हुए और उनके पीछे लाइन में मधु किन्नर महापौर सहित देश के विभिन्न कोनों से आए किन्नर कलश लेकर चल रहे थे।

शहर और शहर वासियों की खुशहाली के लिए किया गया कलश यात्रा का आयोजन

यहां के लोग अपने महापौर सहित किन्नरों का यह अनोखा रूप देखने के लिए बेताब थे। इस प्रकार आर्शीवाद लेने वालों का तांता लगा हुआ था। महापौर मधु ने बताया कि उन्होंने देश के कोने-कोने में कलश यात्रा में किन्नरों को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा था। ऐसे में लगभग सभी प्रांतों से किन्नर समुदाय के लोग यहां पहुंचे हैं। महापौर का कहना है शहर और शहर वासियों के लिए खुशहाली आए और उनकी विपत्तियां दूर हों, इस लिए यह कलश यात्रा पारंपरिक रूप से निकाली जाती थी। अब वह महापौर बनने के बाद भी इस परंपरा को बढ़ाने और भव्य रूप देने के लिए यह कार्यक्रम यहां करा रही हैं।