Loading...
अभी-अभी:

दन्तेवाड़ाः आबकारी मंत्री लखमा पहुंचे कार्यकर्त्ता सम्मेलन

image

Mar 18, 2019

पंकज सिंह भदौरिया- दन्तेवाड़ा के नकुलनार में छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री लखमा कार्यकता सम्मेलन में पहुंचे हुये थे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा भरी। मंच से लखमा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए भूपेश सरकार के 3 महीनों के कामकाज का रिपोर्ट भी जनता को बताया। साथ इस बार लोकसभा सीट पर बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज की जीत सुनिश्चित बताई।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जनता की सरकार - आबकारी मंत्री

कार्यकर्ता सम्मेलन में लोकसभा  की तैयारी को लेकर ऊर्जा भरने पहुंचे बस्तर के मंत्री कवासी लखमा ने बस्तरिया अंदाज़ में जमकर मोदी सरकार को घेरा और भूपेश सरकार के तीन महीनों की उपलब्धियां भी गिनाई। लखमा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार टिकट चित्रकूट विधानसभा विधायक दीपक बैज को मिला है। जिस तरह से जनता ने 15 साल की रमन सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक दिया है। वैसे ही 4 लोकसभा से भाजपा का जीतने का रिकार्ड  भी इस बार टूट जायेगा, क्योंकि हम वादों को निभाकर दिखा दिए हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जनता की सरकार है। 

कुआकोंडा ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर से लेकर अवधेश गौतम की क्षेत्रीय पकड़ के लिए और शानदार कार्यक्रम आयोजन के भी मंत्री मंच से तारीफ कर रहे थे। कुआकोंडा ब्लाक के लगभग 2 हजार ग्रामीण सभस्थल में पहुँचे हुये थे। मतलब साफ तौर पर कांग्रेस चुनावी बिगुल फूंककर मैदान में अपने प्रत्याशी को जिताने का दमखम भरना शुरू शुरूवाती दौर से ही कर दी है।