Loading...
अभी-अभी:

व्यापमं ने की पीपीटी, पीपीएचटी और पीएटी के परिमाण की घोषणा

image

May 19, 2018

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने पीपीटी, पीपीएचटी और पीएटी के परिमाण की घोषणा की है भिलाई के एजुकेशन हब के छात्राओ का दबदबा जारी रहा जहां प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (PET) में भिलाइ सेक्टर-5 के सात्विक बंछोर ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया टॉपर सात्विक बंछोर के परिवार में दोगुनी खुशी मिली जहां सात्विक के बड़े भाई शाश्वत बंछोर ने भी दो साल पहले पीईटी में पहला स्थान हासिल किया था।

इस बार सात्विक ने खुद  PET  की परीक्षा में 133.568 फीसदी अंक हासिल किए हैं सात्विक अपने बड़े भाई शाश्वत बंछोर की तरह IIT दिल्ली में प्रवेश लेकर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं और आगे AIEEE का एग्जाम में शामिल भी हुआ था सात्विक आपने बड़े भाई की तरह IIT कर एक इंजीनियर बनना चाहता है सात्विक स्कूल के समय से ही पढ़ाई के प्रति ज्यादा रुझान था और घर मे पढ़ाई के साथ ट्यूशन जाकर पढ़ाई की जिसका आज इस मुकाम तक पहुंचाया है सात्विक की माँ ने अपने छोटे बेटे का पहला स्थान हासिल पर खुशी जाहिर करते हुए आगे इंजीनियर के रूप देखना चाहती है।