Loading...
अभी-अभी:

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया गया जेपीएल में कार्यरत इंजीनियर के हत्याकांड का खुलासा

image

Jun 22, 2018

रायगढ़ जिले के तमनार के आमगांव के बहुचर्चित जेपीएल में कार्यरत इंजीनियर शिवम मिश्रा हत्याकांड का खुलासा पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया प्लान के मास्टरमाइंड आरोपी की पत्नी और उसका प्रेमी के साथ दो सुपारी किलर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पूरा मामला अवैध प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

धारदार हथियार से की गई हत्या

ग्राम आमगांव थाना तमनार निवासी भूपदेव पुजारी का काम करता है कि नौ जून को भूपदेव मिश्रा थाना तमनार आकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि इसका बड़ा पुत्र सत्यम घर में किराना दुकान चलाता है छोटा लड़का शिवम जेपीएल तमनार में मैकेनिकल इंजीनियर है 08-09 जून की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेडरूम में सो रहे शिवम मिश्रा के गले में धारदार वस्तु से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गयी है।

हत्या करने की दी गई थी सुपारी

पूछताछ करने पर बताया कि जेपीएल तमनार में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है ग्राम आमगांव निवासी शिवम मिश्रा के पत्नी के साथ इसका करीब 2 वर्ष पूर्व से अवैध प्रेम संबंध था इस कारण शिवम मिश्रा द्वारा विवाद करने पर मृतक की पत्नी उसके मायके सुंदरगढ़ उड़ीसा चली गई थी जहां से मृतक की पत्नी द्वारा फोन से पति शिवम की हत्या करने के लिए उकसाने पर कान्हा दास प्लान बनाकर सूरजभान सिदार एवं चनेश राम सिदार को शिवम की हत्या करने के लिए एक लाख रुपए की सुपारी देना तय किया और 20000 रुपये 08 जून को बीस चनेश राम सिदार के खाते में ट्रांसफर किया और बाकी रकम को काम होने के बाद देना तय हुआ।

तीन लोगो ने मिल कर की हत्या

कान्हा दास अपनी मोटरसाइकिल में तीनों सवार होकर शिवम की हत्या करने की तैयारी के साथ रात करीब 1 बजे ग्राम आमगांव शिवम के घर पहुंचे जहां तीनों बाऊड्री पार घर में दाखिल हो गए सूरजभान ने अपने हाथ में टंगिया रखा था कान्हा दास दोनों को शिवम का बेडरूम दिखा कर वापस पीछे गेट दीवार फांदकर बाहर से वारदात कर वापस आने का इंतजार करता रहा। थोड़ी देर बाद चनेश सिदार फोन कर बताया कि काम हो गया है कहां हो तब कान्हा उन्हें बुलाकर अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर वापस घर छोडऩे के लिए निकला रास्ते में चनेश सिदार ने बताया कि वह मोबाइल से टॉर्च जलाकर बेडरूम में सोते शिवम को दिखाया तो सूरजभान पकड़े कुल्हाड़ी से शिवम के गले में मारकर उसकी हत्या कर दिया।

सामान जब्त कर किया गया गिरफ्तार

घटना में प्रयोग किया वाहन मोटरसाइकिल दो नग मोबाइल फोन तथा संदेही चनेश सिदार के कब्जे से एक सफेद रंग का मोबाइल जिसे घटना के समय टार्च दिखाने के लिए प्रयोग किया गया एवं नगदी रकम के साथ साथ सूरजभान के कब्जे से जिस कुल्हाड़ी से हत्या के लिए प्रयोग किया गया है कुल्हाड़ी एवं एक सफेद रंग का गमछा जिसमें खून का धब्बा एवं नगदी रकम 5000 और मृतक के पत्नी दीपिका मिश्रा के कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है सभी संदेहियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।