Loading...
अभी-अभी:

फायनेंस कंपनी के नाम से लोन दिलाने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

image

Sep 19, 2018

हेमंत शर्मा : राजधानी पुलिस को ठगी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, इसी फायनेंस कंपनी के नाम से लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ आज राजधानी पुलिस ने किया है। बता दें की गिरोह के चार सदस्यों को रायपुर पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है, ये ठग बाकायदा नोएडा में कॉल सेंटर संचालित कर लोगों को अपने झांसे में ले लेते थे और लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लेते थे शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरु की और इन्हें गिरफ्तार कर फिलहाल पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही राजधानी के पंडरी थाना में इसकी शिकायत आई, प्रार्थी ने बताया की उसे नए नंबर से फोन आया और फोन पर ही उसने बताया कि वह ईजी फाइनेंस कंपनी से सेल्स एग्जीक्यूटिव बोल रहा है और इस कंपनी में उसे आसानी से 1 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा, जिसके लिए कुछ प्रक्रिया उसे करनी होगी। प्रार्थी को उस वक्त पैसे की जरूरत थी इस वजह से उसने भी इसके लिए हां कर दिया जिसके बाद प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रार्थी से आधार कार्ड पैन कार्ड कैंसिल चेक पासपोर्ट साइज का फोटो और जीएसटी के नाम पर 10 हज़ार रुपए जमा करने को कहा गया।

प्रार्थी ने इसे सच जान उसके बताए अनुसार सभी दस्तावेज और रुपए उपलब्ध करा दिए, जिसके बाद ट्रांसफर चार्ज और अन्य चार्ज कहकर प्रार्थी से कुल 68 हज़ार रुपए से भी ज्यादा की रकम आरोपी द्वारा ले ली गई और न ही लोन दिया ना ही रकम की वापसी की। लोन ना मिलने और रकम की वापसी ना करने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत पंढरी थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद जांच में पता चला कि लोकेशन नोएडा का है, जानकारी होते ही टीम रवाना किया गया और वहां कार्यवाही कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

बता दें इसके साथ ही 20 नग मोबाइल फोन, 3 नग, सीपीयू, 3 मॉनिटर, तीन कीबोर्ड जब्त किए गए हैं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि अलग-अलग राज्यों जैसे - मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार सहित बहुत से राज्यों के हजारों लोगों से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। वहीं पुलिस को इनके पास से एक बैंक खाता भी मिला है जिसमें से ₹600000 पुलिस ने बरामद कर लिया है।