Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः फेसबुक हैक गिरफ्तार, फेसबुक अकाउंट हैक करके लोगों से करता था ठगी

image

Mar 15, 2019

लोकेश साहू- धमतरी पुलिस को आठ महीनों की मशक्त के बाद आखिरकार फेसबुक हैक कर धोखाधड़ी करने वाले शक्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। यह हैकर किसी भी वयक्ति की फेसबुक को हैक करके उनसे ठगी करने में महारत हासिल किए हुये था। कोतवाली पुलिस को मिली शिकायत पर धमतरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। काफी छानबीन करने के 7 महीने बाद आखिरकार हैकर को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।

लड़कियों के फेसबुक को हैक कर, उन्हें भेजता था अश्लील मैसेज

दरसअल कोतवाली थाने में पीड़ित कमल जझासी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने अपने रिपोर्ट में बताया कि उनके फेसबुक पर आये मेसेज को लाइक करने पर उसका फेसबुक हैक हो गया था। फेसबुक एवं मेसेंजर से जुड़े लोगों को पीड़ित के फेसबुक आईडी से हैकर आपतिजनक मेसेज किया करता था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। एसपी बालाजी राव के निर्देशन में पुलिस ने  एक विशेष टीम का गठन किया। टीम गठित होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। करीब 8 महीने बीतने के बाद पुलिस हैकर तक पहुंच गई और उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर धमतरी लाया गया है। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि हैकर उत्तर प्रदेश के  अवाना मार्केट  भंगेल नोएडा के रहने वाले हैं। जो लोगों के फेसबुक को हैक करके, अपने परिवार के किसी सदस्य का एक्सीडेंट होने या फिर किसी का अस्वस्थ होने का बहाना बनाकर, फेसबुक के माध्यम से झूठी जानकारी देता था और अपने पेटीएम में पैसा डालने के लिए मैसेज करता था। लोग भी दोस्त मुश्किल में है यह सोचकर पैसा डाल देते थे। इस तरह आरोपी के द्वारा लोगों को आसानी से ठगा जा रहा था। इसके अलावा लड़कियों के फेसबुक को भी हैक कर उनके फेसबुक में अश्लील मैसेज भेजा करता था। पुलिस ने इस हैकर से बारीकी से पूछताश करने पर बताया कि उसने अब तक छत्तीसगढ़ में करीब 12 से 15 लोगों का फेसबुक हैक कर उनसे ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 नग मोबाईल सेट, 1 नग एटीएम कार्ड जब्त किया है। वहीं पुलिस को आरोपी के पास से और भी खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।