Loading...
अभी-अभी:

किसानों ने चना बांटकर किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप

image

Apr 6, 2018

राजनादगांव जिले के हजारो किसानों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के सामने चना बांट कर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के विरोध में वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की, जिले के किसानों द्वारा चना न्यूनतम समर्थन मूल्य सौ रूपये घोषित करने के बावजूद किसानो को चने का उचित दाम नहीं मिल रहा है जिसको लेकर किसान संघ ने सी.एम. डॉक्टर रमन सिंह को ज्ञापन भी सौंपा था बावजूद इसके किसानो को चने का उचित भाव नहीं मिला।  

केंद्र और राज्य सरकर के चना फसल के उचित दाम नहीं मिलने से राजनांदगाँव किसान संघ के बैनर तले आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर के सामने आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

किसान मजबूर, सस्ते दामों पर बेच रहे चने की फसल
किसानों का कहना है की चने की फसल को सरकार उचित दाम नहीं दे रही है जिसके कारण सस्ते दामों पर किसान व्यापारियो को देने को मजबूर है, किसानों की माने तो उन्हें चने के समर्थन मूल्य खरीदी का सही दाम नहीं मिल रहा है किसानों ने नैफेड सहित सरकारी एजेंसी के माध्यम से चने की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर विरोध करने की बात कही है। 

सरकार नहीं दे रही उचित दाम
बता दें सरकार ने चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 44 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया है जबकि बाजार में चने का अधिकतम 34 रूपये ही मिल पा रहा है जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है  वहीं किसानो का कहना है की चना के बीज को 7000 क्विंटल में खरीदा था और बेचने की बारी आई तो सरकार उचित दाम नहीं दे रही है, इस मामले में किसानों ने 28 मार्च को ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकारी खरीदी व्यवस्था करने की मांग भी की थी और आगे उचित मूल्य नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की बात भी की।

किसानों की मांग जायज
किसानो के द्वारा उचित दाम नहीं मिलने से नाराज किसानो ने निःशुल्क मजदूरों और ग्रामीणों को चना बांटकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं चना लेने आए लोगो का कहना है की किसानों की मांग जायज है वहीं सरकार को चने का उचित दाम देना चाहिए।

किसानों ने किया है सांकेतिक धरना प्रदर्शन
किसानो के धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया था वहीं किसानो के प्रदर्शन को लेकर पुलिस का कहना है कि किसानो ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है।

किसानों ने उचित दाम नहीं मिलने पर किया विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के विधानसभा सांसद अभिषेक सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में किसानो के द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर पहले भी प्रदर्शन किया जा चुका है लेकिन आज किसानों ने चना का उचित दाम सरकार के द्वारा नहीं दिए जाने के विरोध में अनूठा धरना प्रदर्शन किया है, 

बीजेपी के लिए मुसीबत बना धरना प्रदर्शन
बता दें आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है और सूबे के मुखिया के विधानसभा क्षेत्र में किसानों का सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कहीं भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी न कर दें। बहरहाल किसानों ने धरना देकर नि:शुल्क चना बांटकर आंदोलन की औपचारिक शुरुआत की और समर्थन मूल्य पर खरीदी चालू नहीं होने तक संघर्ष करने की कवायद शुरू की है।