Loading...
अभी-अभी:

किसान हुए क्रेडिट कार्ड के लाभ से वंचित, कलेक्टर ने एटीएम खोलने के दिए निर्देश

image

Jun 24, 2018

केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाने के बाद भी गरियाबंद के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा है, जिले के कुल 43253 किसानों में से अबतक 25505 किसानों को ही किसान क्रेडिट कार्ड वितरण हो पाया है, बाकी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बाट जोह रहे है, जिन किसानों को क्रेडिट कार्ड आबंटित हो चुका है वे भी सही ढंग से इसका लाभ नही उठा पा रहे है।

खासकर मैनपुर और देवभोग विकासखंड के किसानों के लिए तो यह बेकार साबित हो रहा है, मैनपुर के 5384 किसानों में से 3143 और देवभोग विकासखंड के 4766 किसानों में से 2723 किसानों को क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा चुका है, मगर 80 किमी के ईलाके में एक भी एटीएम नही होने के कारण किसान इसका लाभ नही ले पा रहे है, इसका असर बैंको से किसानों के लेनदेन पर भी पड रहा है, खेती किसानी के दिनों में किसानों को बैंको के सामने 5 से 7 दिन तक लाईन लगाने के बाद भी नगद भुगतान नही हो पा रहा है, किसानों की समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने देवभोग में तत्काल एटीएम खोलने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।