Loading...
अभी-अभी:

किसानों को मिलेगी अब बड़ी राहत, ट्रांसफार्मर की देखरेख का विद्युत विभाग रखेगा ध्यान

image

Mar 8, 2019

लोकेश साहू- गर्मी के दिन आते ही बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है। जिसे पूरा करने के लिए विभाग हर तरह की तैयारी तो जरूर करता है, पर  ज्यादा लोड बढ़ने के चलते कई ट्रांसफार्मर हांफते हुये खराब हो जाते हैं। जिसका सबसे ज्यादा असर ग्रामीण अंचल में रहने वाले अन्नदाताओं को उठाना पड़ता है। अब धमतरी विद्युत विभाग द्वारा जिले के किसानों को राहत देने हेतु नए आदेश दिए गए हैं। जिससे  किसानों को काफी राहत मिलने वाली है।

एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने सभी सब स्टेशन  को जारी किया आदेश

दरअसल धमतरी जिले में ट्यूबवेल के सहारे  खेती किसानी करने वाले किसानों की संख्या काफी मात्रा में है। गर्मी के दिनों में किसान भी बोर के सहारे ही खेती करते हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर ख़राब होने से खड़ी फसल को काफी नुकसान तो होता ही है। खास कर सब स्टेशन में आने वाले किसानों को खेती किसानी के लिए काफी परेशानी हो जाती है। चुकी लगातार ट्रांसफार्मर खराब होने से उसे बदलने  बनाने में कई घंटे तो कई मर्तबा कई दिन भी लग जाते हैं। लगातार आने वाली परेशानियों को दूर करते विद्युत विभाग  के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने सभी सब स्टेशन  को आदेश जारी किया है, जिसमें  हर क्षमता का ट्रांसफार्मर एडवांस में रखने  सहित कोई भी खराबी की शिकायत आने पर नए ट्रांसफार्मर लगा कर पुराने ट्रांसफार्मर को सब स्टेशन में बनाने के आदेश जारी किए हैं। जिससे अब किसानों सहित जिले वासियों को पावर कट की परेशानियों से काफ़ी राहत मिलने वाली है।