Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः टोल प्लाजा में 15 दिसंबर से फास्टेग अनिवार्य, नहीं मिल रहा है फास्टेग, वाहन चालक परेशान

image

Dec 17, 2019

विजय साहू - 15 दिसंबर से पूरे देश में वन नेशन वन फास्टेग लागू हो गया है। इसके तहत अब वाहनों पर फास्टेग यानी एक प्रकार का इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन प्रोग्राम है, जिसे लगाना अनिवार्य हो गया है। 15 दिसंबर से सभी टोल कैश फ्री हो गए हैं, इसलिये बिना फास्टेग वाली गाड़ियों के लिये टोल से गुजरना नामुमकिन होने लगा है। हालांकि अभी कुछ दिनों तक केस से पेमेंट करने के लिए एक अलग से लाइन फर्स्ट टेक पर हटाकर बनाई गई है और वाहन चालकों को राहत भी दी गई है। महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 53 पर छुईपाली टोल प्लाजा और ढांक टोल प्लाजा मे फर्स्ट नियमों के बैनर पोस्टर लगाकर वाहन चालकों को साझा किया जा रहा है और वाहनों में 15 दिसंबर से पूर्व ही फास्ट टेक की व्यवस्था कर लेने को कहा जा रहा है इसके लिए टोल प्लाजा में जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं।

वन नेशन वन फास्टेग व्यवस्था में कमी

गौरतलब है कि फर्स्ट स्टेप चालू होने के बाद अब टोल प्लाजा में वाहनों की लंबी कतारें नहीं लगेगी और आसानी से वाहन की आवाजाही हो पाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा 15 दिसंबर से नियमों में बदलाव किए जाने के बाद फास्टेग के नए नियम लागू किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि फास्ट्रेक की व्यवस्था लागू होने के बाद टोल बैरियर में फास्टेग नहीं मिलने से वाहन चालक काफी परेशान है पिछले 3 दिनों से फर्श तक की व्यवस्था नहीं है और आगामी एक-दो दिन होता का और फास्ट्रेक के नहीं पहुंचने का अंदेशा भी जताया जा रहा है ऐसे हालातों में वाहन चालकों को शुल्क देकर ही टोल बैरियर से गुजरना पड़ रहा है। जिससे नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया के व्यवस्था में स्पष्ट तौर पर कमी झलक रही है। फर्स्ट की व्यवस्था पूरी होने के पहले ही यह व्यवस्था लागू कर दिए जाने से लोगों को भटकने की भी नौबत आ रही है। मामले को लेकर वाहन चालकों से जब बात की गई, तब उनका कहना था कि पिछले 2 दिनों से फर्स्ट के लिए टोल बैरियर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें फास्ट टैग नहीं मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर टोल बैरियर के प्रभारी का कहना है कि आगामी एक-दो दिनों में फर्स्ट की व्यवस्था कर ली जाएगी और वाहन चालकों और मालिकों को फास्ट ट्रैक उपलब्ध करा दिया जाएगा।