Loading...
अभी-अभी:

दुर्गः ज्वेलरी शाप और विजय सुपर बाजार में लगी भीषण आग

image

May 26, 2019

चंद्रकांत देवांगन- दुर्ग के इंदिरा मार्केट स्थित जलाराम आर्टिफिशियल ज्वेलरी शाप और विजय सुपर बाजार में कल सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से दोनों दूकान का सामान जलकर राख हो गया। लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर महज आधे घंटे में भिलाई स्टील प्लांट की दमकल गाडियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। 10 से 12 गाडियों ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तीन मंजिला दूकान के सभी मालों पर आग की तेज लपटों की वजह से स्पेशल फायर फाइटर टीम और हाईड्रोलिक प्लेटफार्म स्काई लिफ्ट के सहारे ऊपर के मालों में बिना दमकल कर्मी के ही पानी और फोम का छिड़काव किया गया। लगातार प्रयास से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना के बाद ही दुर्ग बैच विवेक शुक्ला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी समेत तमाम पुलिस कर्मी मौके पर सुबह से ही आग बुझने तक डटे रहे।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

आर्टिफिसियल ज्वेलरी दूकान के ऊपर माले में कास्मेटिक सामन भी भरा हुआ था, जिसमें अधिक ज्वलनशील डीयो परफ्यूम और महिलाओं के इस्तेमाल का वेक्स भारी मात्रा में रखा हुआ था। जो आग लगने के बाद से धमाकों के साथ फूटता रहा। जिससे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पहले बिजली में शार्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करेगी। आग लगने की जानकारी से लोगों की भीड़ भी इकठ्ठा हो गई जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हटाया।