Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः भाजपा और कांग्रेस की कड़ी टक्कर, आज नामांकन करेंगे दाखिल

image

Mar 24, 2019

आशुतोष तिवारी- लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा सीटें जितने के लिए दोनों ही दलों ने कोई कोर कसर नहीं रख छोड़ी है। यही वजह है कि बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों के नामांकन में दोनों ही दलों के प्रदेश स्तर के दिग्गज कल जगदलपुर पहुंच रहे हैं।

भाजपा व कांग्रेस के लिए चुनाव की दृष्टि से बस्तर काफी महत्वपूर्ण 

17वें लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर में भी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। भाजपा व कांग्रेस के लिए चुनाव की दृष्टि से बस्तर काफी महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि दोनों ही दलों ने बस्तर लोकसभा जितने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। एक ओर कांग्रेस विधानसभा चुनाव के परिणाम को दोहराना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा दो दशकों से बस्तर लोकसभा पर लगातार जीत को आगे बढ़ाना चाहती है। आज भाजपा व कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। इस दौरान दोनों ही दलों के प्रदेश स्तरीय दिग्गज नेता व पदाधिकारी भी बस्तर में ही मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर शहर के मध्य मिशनग्राउंड में आम सभा को संबोधित कर नामांकन फॉर्म भरेंगे। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचे आबकारी मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कल बस्तर लोकसभा के सभी कांग्रेसी विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे व विशेष तौर पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।

वहीं पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने बताया कि देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने कार्यकर्ता संकल्पित हैं, और प्रथम चरण में होने वाले बस्तर लोकसभा के चुनाव को लेकर नामांकन के समय भाजपा के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारि मौजूद रहेंगे जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।