Loading...
अभी-अभी:

शार्ट सर्किट से लगी गोदाम में आग, लाखों का सामान जलकर राख

image

Jul 22, 2018

फारूख अली : देर रात जिला मुख्यालय के रूमि नगर स्थित गोदाम मे शॉर्ट सर्किट से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को दहेज के रूप के दी जाने वाली सामग्री रखी हुई थी। रात में गश्त पर निकली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने गोदाम से दुंआ निकलते हुए देखा। इसके बाद आस-पास के लोगों को जगाया और दुकान का ताला तोड़ा। दुकान का शटर खुलते ही आग की लपेटें बाहर आने लगी।

फायरब्रिगेड की वाहन के पहुंचने से पहले आस-पास के लोगों ने अपने संसाधनों के बूते पर आग को काबू करने का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे के बाद फायरब्रिगेड की वाहन मौके पर आधा पानी लेकर पहुंचे। तब तक गोदाम में रखा आधा से ज्यादा सामान जलकर राख हो चुका था इस संबंध में गोदाम के मालिक ललीत गांधी ने बताया कि गोदाम में करीब 15 लाख का सामान रखा हुआ था शार्ट सर्किट की वजह से करीब 5 से 6 लाख का सामान जलकर राख हो गया।

विवाह के दो माह बाद भी नहीं किया वितरण
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 8 मई को मुख्मंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया था। जिसके तहत यह सामान वितरण किया जाना था. व्यापारी ललीत गांधी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान के तहत नवविवाहित जोड़ों के लिए सामग्री वितरण हेतु उन्हें निविदा मिला था। निविदा के नियम व शर्तानुसार सामूहिक विवाह से देा दिन पूर्व पूरी सामग्री विभाग को सुपूर्द किया जाना था। नियम एवं शर्त के अनुसार पूरी सामग्री 6 मई को ही विभाग के सुपूर्द कर दिया गया। लेकिन एैन मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी सुधाकर बोदले ने सामग्री को बाद में वितरण करने की बात कहते हुए रोक लगा दिया। समय रहते महिला एवं बाल विकास विभाग सामान उठा लेता तो शायद उन्हें लाखों की आर्थिक क्षति नहीं होती।

ठेकेदार ने टेंडर के अनुरूप दिया सामान-बोदले
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधाकर बोदले ने कहा कि निविदा में करीब 18 सामान की मांग की गई थी ठेकेदार ने सात सामान मांग के अनुरूप दी। क्रय समिति द्वारा वेरिफिकेषन में उक्त सामग्री निम्न स्तर की पाई गई जिसके बाद दुबारा टेंडर निकाला गया था. तब तक शेष सामान रखने की जिम्मेदारी ठेकेदार की थी।