Loading...
अभी-अभी:

नक्सल प्रभावित इलाकों मे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन के लिए तेढ़ी खीर

image

Oct 18, 2018

आशुतोष तिवारी - बस्तर के 12 विधानसभा सीटो मे पहले चरण मे होने वाले चुनाव को सफलतापूर्वक समपन्न कराने चुनाव आय़ोग अपनी तैयारी में जुट गई है लेकिन जगदलपुर विधानसभा के कुछ एसे इलाके है जो पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है और ऐसे इलाकों मे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न कराना जिला प्रशासन के लिए तेढी खीर साबित हो सकती है दरभा ब्लॉक के कोलेंग, कुमाकोलेंग और चांदामेटा जैसे दर्जनो एसे गांव है जहां पिछले विधानसभा चुनाव मे नक्सल भय और मतदान केन्द्रो की दूरी काफी ज्यादा होने की वजह से ग्रामीण वोट देने पोलिंग बुथ तक भी नही पहुंचे।

यहां मतदान का प्रतिशत जीरो

इन इलाको नक्सलियो का भय बरकरार है, सन 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान इस इलाके के 12 बुथो को स्थानांतरित किया गया था ताकि मतदान मे नक्सली कोई बाधा न डाल सके, लेकिन इस बार बूथ के स्थल परिवर्तन को लेकर चुनाव आयोग से कोई मांग नही की गई है। हांलाकि बीते 5 वर्षो से दरभा के इन नक्सल प्रभावित ग्रामीण अंचलो मे नक्सली गतिविधियो मे कमी आने की वजह से निवार्चन अधिकारियो ने यंहा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव समपन्न कराने का दावा किया है बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली का कहना है कि इस चुनाव में इन इलाको मे स्थित किसी भी पोलिंग बूथ का स्थानांतरण नही किया जा रहा है।

5 वर्षो से दरभा के इन इलाकों मे नक्सल हिंसा मे कमी

सभी पोलिंग बूथ अपने-अपने जगह पर ही रहेंगे और शांति पूर्ण तरीके से इन मतदान केन्द्रो मे चुनाव समपन्न करा लिया जायेगा इधर बस्तर पुलिस भी दावा कर रहे है कि बीते 5 वर्षो से दरभा के इन इलाकों मे नक्सल हिंसा मे कमी आई है और लगातार ऑपरेशन से नक्सली बैकफुट पर है हालंकि पुलिस के आला अधिकारियो ने कहना है कि चूकि नक्सली चुनाव के दौरान अपनी मौजुदगी दिखाने व चुनाव का बहिष्कार करने घटनाओ को अंजाम देते रहते है।

नक्सल प्रभावित इलाकों में मौजूद पोलिंग बूथों

पुलिस इन इलाको मे खास सर्तकता बरतने के साथ चुनाव से पहले ही पुलिस कैंप खोलकर नक्सली गतिविधियो पर निगरानी रखी हुई है लेकिन मतदान केन्द्रो के स्थानांतरण नही होने से पुलिस की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योकि नक्सली लगातार चुनाव का बहिष्कार कर रहे है और ऐसे में अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में मौजूद पोलिंग बूथों में मतदान कराना सुरक्षाबलों के लिए किसी कडी चुनौती से कम नही है।