Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार वीवीपैट मशीन से वोटिंग, जा​निए पूरी खबर

image

Nov 13, 2018

रोहित कश्यप : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 12 नवंबर को बस्तर संभाग व राजनांदगांव जिले के 18 सीटों पर मतदान हुआ जिसमें से 10 सीटो पर 7 बजे से तो वहीं 8 सीटों पर 9 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। वहीं राज्य में पहली बार वीवीपैट मशीन से वोटिंग कराई गई इस दौरान कई बूथों पर ईवीएम और वीवीपट मशीनों में खराबी आने की खबर आई है जिसके चलते कहीं वोटिंग कराने में लेटलतीफी हुई तो कई जगहो पर इसके चलते वोटिंग भी प्रभावित हुए है।

हालांकि इन सब के बीच चुनाव आयोग के मुताबिक नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। वहीं बस्तर इलाके के पहले चरण में हुए मतदान के दौरान ईवीएम और वीवी पैट मशीनों में खराबी आने को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने षड्यंत्र बताया है। आपको बता दें कि पीसी चीफ भूपेश बघेल मुंगेली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पात्रे के पक्ष में प्रचार करने मुंगेली पहुंचे थे। 

जहां उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हार रही है इसलिए जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रही है यही वजह है कि मशीनों में खराबी आ रही है उन्होने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकतर पोलिंग पार्टियों ने बीजेपी के मंत्रियों व विधायको से पैसा लिया है, इसके अलावा उन्होंने कहा है कि बस्तर संभाग में कांग्रेस अधिकतर सीटो पर जीत रही है। वही मुंगेली क्षेत्र में पीसी सी सी चीफ भुपेश बघेल के दौरे के बाद स्थानीय कांग्रेसियो में भारी उत्साह देखा गया। इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी नेता व प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि मुंगेली विधानसभा में इस बार कांग्रेस जीत रही है।