Loading...
अभी-अभी:

गंगरेल बांध के गेट सैलानियों के लिए बंद

image

Aug 30, 2018

रामेश्वर मरकाम - एक तरफ छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीते दिनों हुए भारी बारिश से बाढ़ के हालात है तो वही प्रदेश के सबसे बड़े बांध गंगरेल बांध पानी से पूरी तरह लबालब हो गया है जिसको देखते हुए बांध के रेडियल गेट से लगातार महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है वहीं 4 सालों बाद गंगरेल से छोड़े जा रहे पानी और उनके मनोरम दृष्य का दीदार करने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है लेकिन सैलानियों के लिए खबर मायूसी भरी है दरअसल गंगरेल बांध में बढते भीड़ की वजह से दिनों दिन अव्यवस्था फैल रही है जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने सैलानियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ये निर्णय अत्याधिक भीड़ से प्रभावित हो रहे बांध पर निगाह रखने के दिक्कतों के कारण लिया गया है बताया जा रहा है कि भीड़ की वजह से समय-समय पर बांध के पानी पर निगाह रखने के कार्य में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को भी अपने दायित्व निर्वहन में काफी दिक्कतें आ रही है।

इस बात को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने  फिल्हाल सैलानियों के लिए बांध तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिला कलेक्टर की माने तो बांध से एक सुरक्षित सीमा से नीचे पानी छोड़े जाने के बाद फिर फिर इसे सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा वहीं अपील भी कर रहे है कि सैलानी बांध के ऊपर ना जाएँ।