Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः अपनी जान पर खेल कर बहादुर बच्ची ने बचाई दो मासूमों की जान

image

Dec 24, 2019

जिले के कानीडबरी गांव में रहने वाली बहादुर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की जाएगी। यह वही बहादुर बच्ची है, जिसने अपनी जान पर खेल कर दो मासूमों की जान बचाई थी। भामेश्वरी को तैरना नहीं आता, फिर भी साहस का परिचय देते हुए तालाब में डूबते दो मासूमों की जान बचाई थी। भारतीय बाल कल्याण परिषद ने भामेश्वरी को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया है। भामेश्वरी और उसका परिवार कानीडबरी गांव के रहने वाले हैं।

जिला प्रशासन ने भी भामेश्वरी को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की बात पर भामेश्वरी के परिवार में और कानीडबरी गांव के लोगों में ख़ुशी का माहौल है। साथ ही जिला प्रशासन ने भी भामेश्वरी को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि कानीडबरी की सोनम नेताम और चांदनी साहू नाम की दो मासूम बच्ची स्कूल से छुट्टी होने के बाद गांव के तालाब में नहाने गई थीं। जो खेलते खेलते तालाब के गहरे पानी उतर गई। बच्ची को डूबता देखकर बहादुर बच्ची भामेश्वरी निर्मलकर बिना देर किये फौरन पानी में कूदकर पड़ी। काफी मशक्कत के बाद सोनम और चांदनी को बचा लिया। भामेश्वरी ने किसी तरह बाहर खींचकर निकाल लिया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त तालाब में और कोई नहीं था। फिर भी बच्ची ने जज्बा दिखाते हुए दोनों मासूमों की जान बचाई थी।