Loading...
अभी-अभी:

गुड टच और बैड टच का अभियान चला रहीं महिला पुलिस अधिकारी

image

Apr 26, 2018

धमतरी पुलिस प्रशासन व्दारा दुष्कर्म और छेडछाड की घटनाओ को रोकने के लिये जिले मे तेजी के साथ अभियान चला रहे है जिसके लिये जिले मे एक चेतना टीम की गठन की गई है इस टीम मे महिला पुलिस अधिकारी है जो जिले के तमाम स्कूल मे जाकर छात्रो को गुड टच और बेड टच के बारे मे जानकारी दे रही है इस अभियान का मकसद है छात्रो को दुष्कर्म और छेडछाड से बचाना।

पुलिस प्रशासन की इस अभियान का स्थानीय लोग प्रसंशा कर रहे है दरअसल देश मे रोजना स्कूली छात्रा और महिला यौन शोषण का शिकार हो रहे है और लगातार छेडछाड की घटनाए भी सामने आ रही है जिससे छात्रा और महिलाए कही भी सुरक्षित नही है जिसके चलते पालको मे भी चिता है वही अब इस अपराध को रोकने जिला पुलिस प्रषासन ने कमर कस ली है।

जिले मे पुलिस प्रशासन व्दारा गठित चेतना टीम स्कूलो मे कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों व महिलाओं पर होने वाले अपराधों के बारे मे जानकारी दे रहे है इसके साथ ही कैसे अपराधों से बचे और उसकी रोकथाम कैसे करे इनके उपाय बताकर पुलिस व्दारा जागरूक किया जा रहा है साथ ही चेतना कार्यक्रम से सम्बन्धित फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से भी दिखाई जा रही है स्कूली छात्रो की माने तो पुलिस प्रषासन व्दारा बहुत ही सरहनीय पहल की गई है और उन्हे अपराधो के बारे मे बारिकी के साथ बताया जा रहा है।

गुड टच और बैड टच क्या है साथ छात्रो का कहना है की कई बार उनके साथ यौन शोषन होता है लेकिन पालको को हम डर के चलते बता नही है लेकिन पुलिस ने अपराधो को लेकर सजग रहने बेहतर उपाय बताया है जिसका फायदा उन्हे मिलेगा बहरहाल पुलिस प्रशासन छात्रो और महिलाओ पर हो रहे अपराधो को रोकने ये अभियान चलाने की बात कह रहे है साथ ही इस तरह का अभियान जिले मे लगातार चलने का भरोसा भी दिला रहे है।