Loading...
अभी-अभी:

गौरेला : आवास योजना के तहत ग्रामीणें ने खोला मोर्चा, वोट न देकर चुनाव का किया बहिष्कार

image

Oct 18, 2018

बालकृष्ण अग्रवाल - एक ओर शासन लोकतंत्र को मजबूत बनाने विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर वोट करने की अपील कर रही है तो वहीं दूसरी ओर गौरेला के हर्राटोला सतोकपुर के ग्रामीण जनपद पंचायत में हो रहें भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल मतदान का बहिष्कार करते हुये वोट न करने का निर्णय ले लिया है। पूरा मामला गौरेला ब्लाक हर्राटोला गांव का है जहां प्रधानमंत्री आवास के योजना के तहत आवास का निर्माण कराया जा रहा है पर जनपद पंचायत में पदस्थ कर्मचारी और आवास मित्र के मिलीभगत से आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है ।

जनपद के कर्मचारियों की मिलीभगत

बता दें कि जहां पर लगभग दर्जनों आवास कागजों पर बना कर राषि का आहरण कर लिया गया है तो कई हितग्राही जो गांव में रहतें ही नहीं उनके नाम से आवास का होना कागजों में बता दिया गया है। और जनपद के कर्मचारियों से मिलीभगत कर किसी अन्य जगह के आवासों को दिखाकर ऑनलाईन रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया गया है। मामले का खुलासा होने पर प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना पर व्यापक पैमाने में हुये भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणें ने मोर्चा खोलतें हुये आगामी चुनावों का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। तो वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने चोरी हुये आवासों को खोजने की भी गुहार लगाई हैं। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि 5 साल पहले सुगरण बाई की मौत हो चुकी पर जनपद पंचायत में फैले भ्रष्टाचार और मिलीभगत के कारण आवास की चोरी कर लिया गया और कागजों में सुगरण बाई का आवास बना दिया गया है।

दोषियों पर की जायेगी कार्यवाही की जायेगी

जिसके कारण हम ग्रामीणजन आगामी चुनावों में वोट न करने का मन बना लिया है। साथ ही गांव में कई ऐसे मामले है जिसमें हितग्राही की मौत हो चुकी तो कई हितग्राही सालों पहले गांव से पलायन कर गये है। उनके नाम से भी योजनाबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा कर कागजों में ही आवास बना कर पैसा आहरित कर लिया गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोष है तो वहीं अधिकारी का कहना है कि मामले में जांच कमेटी बना दी गई और जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी साथ ही वोट बहिष्कार करने के मामले में स्वयं पूरी टीम के साथ पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करेंगें।