Loading...
अभी-अभी:

लॉकडाउन 3.0 : सरगुजा जिले के सरकारी दफ्तर खुले, कार्यालयों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

image

May 5, 2020

रामकुमार यादव : कोरोना महामारी को देखते हुए देश को लॉक डाउन किया गया हैं। लॉक डाउन के बाद अब सरगुजा जिले के भी सरकारी दफ्तर खुल चुके हैं जहां शासकीय कार्य प्रारंभ हो गया है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से इन कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जा रहा है। जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए लगभग पांच पाँच फुट की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं। जिसके तहत दफ्तर में पहुंचने वाले लोग इन गोल घेरो से होते हुए अपना कार्य कर रहे हैं।

वहीं सभी को दफ्तर में प्रवेश से पूर्व सेनीटाइज किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से शासकीय कार्यालयों को लगातार सैनिटाइज किए जा रहे हैं। वह इसी कड़ी में अंबिकापुर तहसीलदार ऋतुराज बिसेन ने यह जानकारी दी कि तहसील कार्यालय में दस्तावेज प्राप्त करने पहुंचने वाले विकलांग वह कमजोर वर्ग के लोगों के लिए उनके द्वारा विशेष ध्यान दी जा रही है और उन के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उनके कार्य किए जा रहे हैं और उन्हें हैंड सैनिटाइजर लगाकर सैनिटाइज किया जा रहा है।