Loading...
अभी-अभी:

सरकारी स्कूल के प्राचार्य पर हुआ 420 का मामला दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

image

Apr 12, 2018

जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंबागढ चौकी में एक निजी स्कूल, वेसलियन स्कूल प्रबंधन ने बिना अनुमति 11 और 12 वी की कक्षा संचालित की। जिसकी खबर पालकों ने मीडिया को दी जिसके बाद स्वराज एक्सप्रेस ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्कूल की जाँच की जिसमें बिना मान्यता वाली बात सही पाई गई। शिक्षा विभाग के निर्देश पर पुलिस ने धोखाधडी के मामले में वेसलियन स्कूल के प्राचार्य और शिक्षा विभाग के निर्देश का पालन नही करने पर सरकारी स्कूल के प्राचार्य 420 का मामला दर्ज कर लिया है। 

शिक्षा विभाग के साथ हुई थी सांठगांठ
जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंबागढ चौकी स्थित वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल की 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा संचालन की मान्यता नही होने का खुलासा हुआ था, इस दौरान 12वी की परीक्षा भी समाप्त हो गई थी और स्कूल में 11 वीं 2017-18 की वार्षिक परीक्षा जारी थी जबकि मान्यता नहीं होने पर 11वी व 12वी की परीक्षा लेने का अधिकार प्रबंधन के पास नही था।  लेकिन अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए शिक्षा विभाग से सांठगांठ कर 12वी वार्षिक परीक्षा शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला गांव में दिलाकर अपने आप को बचाने का प्रयास किया गया था। 

राजनांदगांव कलेक्टर ने मामले को लिया संज्ञान में
बिना मान्यता 11वी व 12वी की परीक्षा करवाने की खबर स्वराज एक्सप्रेस में प्रमुखता से दिखाई जाने के बाद जिला प्रशासन राजनांदगांव कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच का आदेश जारी किया था। जाँच पूरी होने के बाद दोनो स्कूलों के प्राचार्य स्मृति लाल और अखिलेश के खिलाफ 420, 120, 34 के धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

संस्थान ने किया बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
संस्थान ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड किया है। इस खिलवाड में स्कूल संस्था से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी तक संदेह के घेरे मे है। सरकारी स्कूल में नियमित छात्र-छात्राएं बनाकर वार्षिक परीक्षा में बिठाया गया और इनका प्रवेश 11 वी की अंक सूची के आधार पर कर दिया गया जबकि स्कूल को हायर सेकंडरी की मान्यता नही है। फिर छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने परीक्षा में बैठने की अनुमति कैसे प्रदान कर दी और इन काले कारनामो को अंजाम देने में और कितने अधिकारियो की साठगांठ बनी हुई है इसका तो जाँच के बाद ही खुलासा होगा।