Loading...
अभी-अभी:

गोविंदा उत्सव कमेटी द्वारा श्री कृष्णजन्माष्टमी का 100 वां वर्ष मनाने की तैयारी शुरू

image

Aug 30, 2018

संतोष राजपूत : छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में गोविंदा उत्सव कमेटी द्वारा श्री कृष्णजन्माष्टमी का 100 वा वर्ष मनाने की तैयारी शुरू हो गयी है वही प्रशासन ने भी पर्व पर हजारो की भीड़ व शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार सम्पन्न हो सके जिसको लेकर प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाई जिसमे भगवान श्री कृष्ण का डोला निकलने का समय व रूट की जानकारी दी वही सुबह से ही गोलबाजार में गाड़ियों की आवाजाही बन्द रहेगी, हॉस्पिटल में आपातकालीन डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाएगी, एन सी सी के युवाओं की सेवा ली जाएगी वही पुलिस ने पर्व पर कड़े इंतजाम कर भीड़भाड़ वाले रास्तो से डीजे प्रतिबंधित कर उत्पात मचाने वालो पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी वही सभी समिति, ग्रुपो को कैमरा लगाने की सख्त हिदायत दी है।

डोंगरगढ़ में प्रदेश का सबसे बड़ा श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है जहाँ हर वर्षानुसार महावीर मंदिर से भगवन कृष्ण का डोला शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस महावीर मंदिर पहुचता है जिसे देखने व भगवान का दर्शन करने दूर दूर से लगभग 20 हजार से ऊपर भक्त डोंगरगढ़ में आते है। वही इस वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव मनाते हुए 100वां होने के कारण समिति पर्व को लेकर अपनी तैयारी कर रही है तो वही प्रशासन भी पर्व शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो उसके लिए अपनी कमर कस ली है।