Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत कुमेकेला प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित, राज्यमंत्री ने की योजना समीक्षा

image

May 5, 2018

पत्थलगांव विधान सभा का एक मात्र ग्राम पंचायत कुमेकेला को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित किया गया है। आज गांव में केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पहुंचे जहां इन्होंने गांव में चल रही सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। 

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जशपुर जिले में एक मात्र ग्राम पंचायत कुमेकेला को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के लिये चयनित किया गया है। यहां सरकार की सभी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के रायगढ़ जिले में भी कई गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम घोषित किया गया है। मेंने उन क्षेत्रों का दौरा कर शासकीय कामकाज का अवलोकन किया है।

पत्थलगढ़ी के मामले में केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जशपुर जिले में आदिवासियों की एकता में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे षड़यंत्र को किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जाएगा। विष्णुदेव साय ने कहा कि सर्व सनातन आदिवासी समाज इस पत्थलगढ़ी के विरोध में है विष्णुदेव साय ने केन्द्र और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार के कामकाज से सभी आदिवासी वर्ग के लोग खुश और सुखी है। बल्कि पत्थलगढ़ी का समर्थन करने वाले नेता या उनका पार्टी ऐसे मामलों को तूल देने का प्रयास कर रहें है।