Loading...
अभी-अभी:

ग्राम पंचायत ने केवट समाज के एक परिवार का किया बहिष्कार

image

Sep 19, 2018

हरिओम श्रीवास्तव - इस मामले के बारे में जब गांव के समाज से बहिष्कृत किए गए पीड़ित परिवारों से बात की गई तो बताया कि जीवन पटेल से वह जमीन खरीदी हैं जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है लेकिन विक्रेता की नीयत इतनी खराब निकली की वह उस जमीन को वापस लेने केवट समाज के साथ मिलकर जमीन को वापस कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल सफल नही होने पर गांव में ही आमसभा की बैठक कर पटेल और केवट समाज के लोग मिलकर जमीन खरीदने वाले परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार से जमीन छीनने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं। पटेल  परिवार की दबंगई इस गांव में इस तरह से भय पैदा कर चुके हैं कि गांव के मुखिया सरपंच भी कुछ नही बोल पा रहें हैं।

पीड़ित परिवार के अनुसार उन्हें यह फैसला समाज के साथ गांव के अन्य समाज के रहने वालो ने सुनाया हैं। इस परिवार को अब गांव से कोई भी सुविधाएं नही मिल रही हैं। दूसरे गांव से अपने घर परिवार की जीविका चलाने के लिए राशन और जरूरत की वस्तुएं खरीदना पड़ रहा हैं। इस बात की शिकायत  पचपेड़ी थाना में होने के बाद भी पुलिस या प्रशासन का कोई अधिकारी गांव नही पहुंचा हैं, पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रही हैं।